LOADING...
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन लॉन्च, जानिए क्या है खासियत और कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज फोन लॉन्च किया गया है (तस्वीर: एक्स/@ravi3dfx)

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन लॉन्च, जानिए क्या है खासियत और कीमत

Jan 23, 2025
12:23 am

क्या है खबर?

सैमसंग ने वार्षिक गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन पेश कर दिए है। इसके तहत 3 मॉडल- S25, S25+ और S25 अल्ट्रा पेश किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में इस बार सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी S25 सीरीज में वन UI 7 के साथ गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और गूगल जेमिनी का सपोर्ट मिलेगा। इसे आइसीब्लू, नेवी, मिंट, सिल्वर शैडो, ब्लूब्लैक, कोरलरेड और पिंकगोल्ड रंगों में पेश किया है।

S25, S25+

S25 और S25+ के फीचर  

गैलेक्सी S25 में 2340x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.2 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। दूसरी तरफ गैलेक्सी S25+ में 3120x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली बड़ी 6.7 इंच की डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन है। दोनों डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। S25 3 स्टोरेज विकल्पों- 128GB, 256GB और 512GB के साथ आता है, जबकि गैलेक्सी S25+ 12GB रैम के साथ 256GB या 512GB स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया है।

S25 अल्ट्रा 

गैलेक्सी अल्ट्रा में क्या है खास?

गैलेक्सी S25 के टॉप-एंड मॉडल अल्ट्रा में 3120x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 है और इसका प्रोसेसर 12GB तक रैम के साथ जुड़ा हुआ है। यह हैंडसेट 3 स्टोरेज- 256GB, 512GB और 1TB विकल्पों के साथ आता है। सैमसंग ने अपने AI असिस्टेंट के लिए 'हे गूगल' के स्थान पर 'हे जेमिनी' को एक नए वेक वर्ड के रूप में पेश किया है।

कैमरा 

कैसा है कैमरा सेटअप?

S25 अल्ट्रा में 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके कैमरा सेटअप में 200MP (OIS) मुख्य लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। इसके अलावा 2 टेलीफोटो स्नैपर- 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP (OIS) पेरिस्कोप यूनिट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP (OIS) शामिल है। इसमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। तीनों डिवाइस एंड्रॉयड 15-आधारित वन UI 7 पर चलते हैं और IP68-रेटेड हैं।

कीमत 

इतनी है गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की भारत में कीमत 

भारतीय बाजार में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 1.3 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू और टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर रंग विकल्पों में बेचा जाएगा। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से एक्सक्लूसिव टाइटेनियम जेडग्रेन, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम पिंकगोल्ड विकल्पों में भी फोन ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन के लिए आप अभी से ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन यह बिक्री के लिए 7 फरवरी से उपलब्ध होगा।