सैमसंग गैलेक्सी S24 जल्द 128GB स्टोरेज वेरिएंट में होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने इस साल जनवरी में अपनी गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं।
कंपनी ने गैलेक्सी S24 को 8GB+256GB और 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था और अब इसे 8GB+128GB मॉडल में भी लॉन्च कर सकती है।
टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार, गैलेक्सी S24 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 74,999 रुपये होगी।
फीचर्स
गैलेक्सी S24 में है 6.2 इंच की डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी S24 में 2,340×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.2 इंच की डायनामिक AMOLED स्क्रीन है।
हैंडसेट सैमसंग के इन-हाउस एक्सिनोस 2400 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह स्मार्टफोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन UI स्किन पर बूट करता है। इसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स में मिलते हैं।
फीचर्स
हैंडसेट में है 4,000mAh की बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी S24 में लंबे बैकअप के लिए 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 30x डिजिटल और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो सेंसर है। इस कैमरा सेटअप के साथ आप 60fps पर 8K में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है।