Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिलेंगे ये AI फीचर्स, जनवरी में होगा लॉन्च 
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में AI फीचर्स होंगे (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिलेंगे ये AI फीचर्स, जनवरी में होगा लॉन्च 

Dec 31, 2023
12:15 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग जनवरी में अपने सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 सीरीज को कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। लीकर आर्सेन ल्यूपिन ने गैलेक्सी S24 सीरीज में आने वाले AI फीचर्स के बारे में विवरण पोस्ट किया है। गैलेक्सी S24 की सैमसंग फोन ऐप के भीतर लाइव ट्रांसलेट फीचर मिलने की उम्मीद है, जिसमें शुरुआत में अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा का सपोर्ट मिल सकता है।

फीचर

लाइव ट्रांसलेट फीचर कैसे करेगा काम?

गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन के लाइव ट्रांसलेशन AI फीचर का उपयोग यूजर्स किसी से दूसरी भाषा में कॉल पर बात करते समय कर सकेंगे। कॉल पर बात करते समय यह अंग्रेजी को स्पेनिश और स्पेनिश को अंग्रेजी में बदल देगा। यह फीचर गैर-सैमसंग यूजर्स के साथ फोन पर बात करते समय भी उपलब्ध होगा, इसलिए कॉल के दोनों सिरों पर गैलेक्सी S24 फोन होने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कंपनी कुछ समय बाद इसमें जापानी और कोरिया भाषा को भी जोड़ेगी।

फीचर

इमेज एडिट करने के लिए भी मिलेगा AI फीचर 

गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन में इमेज एडिट करने के लिए भी एक AI फीचर मिलेगा। इस AI फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी तस्वीर में मौजूद किसी ऑब्जेक्ट को किसी दूसरे जगह पर सेट कर सकेंगे या उसे उस तस्वीर से हटा भी सकेंगे। यह फीचर इमेज एडिट करने में यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा, लेकिन यह एक ऑनलाइन फीचर है, जिसका उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी।