Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की डिजाइन का हुआ खुलासा, मिलेंगे ये खास फीचर्स 
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 4 रंगों में आएगा (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की डिजाइन का हुआ खुलासा, मिलेंगे ये खास फीचर्स 

Dec 02, 2023
02:12 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अगले साल जनवरी में अपने सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। विंडोज रिपोर्ट में शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि आगामी गैलेक्सी S24 अल्ट्रा चपटे स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा। फोन में लगभग सपाट किनारों वाला एक चौकोर फ्रेम मिलेगा। यह 4 रंगों में आ सकता है, जिसमें टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम येलो शामिल होने की उम्मीद है।

फीचर्स

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.8 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी। इसके रियर पैनल पर 200MP का मुख्य, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो और 10MP का एक अन्य कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा।

फीचर्स

गैलेक्सी S24 में होगी 6.2 इंच की डिस्प्ले

गैलेक्सी S24 सैमसंग के एक्सिनोस 2400 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले होगी, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा होगा।