Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिल सकते हैं ये अपग्रेड, जानिए फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ लॉन्च हो सकता है (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिल सकते हैं ये अपग्रेड, जानिए फीचर्स

Aug 11, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अगले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के शामिल होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 सीरीज के बेस वेरिएंट को डिस्प्ले और स्टोरेज अपग्रेड मिलेगा। इसमें सैमसंग डिस्प्ले के नवीनतम M13 सीरीज OLED पैनल होंगे।

अपग्रेड

मिल सकते हैं ये अपग्रेड

M13 सीरीज OLED पैनल पिछली जनरेशन के M12 OLED पैनल की तुलना में अधिक पतले हैं। बता दें, सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 में M12 OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएंगे। सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज को बेस वेरिएंट के लिए 8GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फि फीचर्स

लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और S-पेन के साथ 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। स्मार्टफोन बाजार के आधार पर एक्सिनोस 2400 या स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 200MP के मुख्य कैमरे के साथ 10MP का पेरिस्कोप लेंस होगा। 3x ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 50MP कैमरा मिलने की भी उम्मीद है।