सैमसंग गैलेक्सी S24 FE साल के अंत में होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
सैमसंग कथित तौर पर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फैन एडिशन वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को लॉन्च की योजना बना रही है। शुरू में ही कहा गया था कि कंपनी स्मार्टफोन को इसी साल गर्मियों में लॉन्च करेगी, लेकिन नई जानकारी से पता चलता है कि हैंडसेट को कंपनी साल के अंत में बाजार में पेश करेगी। आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी ने अधिकारी तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी लीक हो गई है।
हैंडसेट में मिलेगी 12GB तक रैम
लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह एक्सिनोस 2400 या स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। लंबे बैकअप के लिए कंपनी इसमें 4,500mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है जो वार्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में है 6.4 इंच की डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक जीवंत 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। अमेरिका में यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 और अन्य जगहों पर सैमसंग एक्सिनोस 2200 चिपसेट पर चलता है। इसमें 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के विकल्प हैं। हैंडसेट 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी के साथ आती है।