Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के लिए जारी हुआ खास अपडेट, मिले कई AI फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE यूजर्स को मिले AI फीचर्स (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के लिए जारी हुआ खास अपडेट, मिले कई AI फीचर्स

Apr 23, 2024
10:45 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन के लिए वन UI 6.1 अपडेट को रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ गैलेक्सी S23 FE यूजर्स को कंपनी गैलेक्सी AI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स उपलब्ध करा रही है। अपडेट में मिलने वाले AI फीचर्स पहले केवल कंपनी के गैलेक्सी S24 सीरीज स्मार्टफोन में ही मौजूद थे। गैलेक्सी S23 FE यूजर्स आसानी से इस अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

फीचर्स

अपडेट में मिले कौन-कौन से AI फीचर्स?

इस अपडेट में सैमसंग ने लाइव ट्रांसलेशन और फोटो एडिटर समेत कई AI फीचर्स को दिया है। लाइव ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के दौरान आवाज को अपनी समझने योग्य भाषा में बदल सकते हैं। अभी कंपनी ने हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश और जापानी समेत कुल 13 भाषाओं के साथ लाइव ट्रांसलेशन फीचर को पेश किया है। इस ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के साथ-साथ मैसेज को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं।

फीचर्स

मिलेंगे ये अन्य फीचर्स

इसमें सर्कल टू सर्च फीचर को भी मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी फोटो पर किसी ऑब्जेक्ट को सर्कल कर उसे बिना किसी दूसरी ऐप में जाए सर्च कर सकते हैं। फोटो एडिटर की मदद से यूजर्स डिवाइस में मौजूद किसी भी फोटो के किसी हिस्से को सेलेक्ट करके उसे स्टीकर बना सकेंगे और मैसेज में शेयर कर सकेंगे। इसमें एक चैट असिस्टेंट टूल भी है जो व्याकरण और वर्तनी की गलतियों को ठीक करता है।