Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 से इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकेंगे HDR तस्वीरें, पहली बार आया ऐसा फीचर
सैमसंग गैलेक्सी S24 इंस्टाग्राम पर HDR तस्वीरें अपलोड कर सकेगा (तस्वीर: एक्स/@sfkkfs_)

सैमसंग गैलेक्सी S24 से इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकेंगे HDR तस्वीरें, पहली बार आया ऐसा फीचर

Jan 18, 2024
06:06 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में बीते दिन सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन इंस्टाग्राम पर HDR में तस्वीरें क्लिक करने और पोस्ट करने में सक्षम होंगे। कंपनी ने घोषणा की है कि इंस्टाग्राम के समान ही स्नैपचैट के साथ भी यूजर्स तस्वीरें लेते समय सैमसंग के मूल कैमरा फीचर्स का उपयोग करने में सक्षम होंगे। इससे उन्हें बेहतर क्वालिटी में तस्वीर प्राप्त होगी।

फीचर्स

इन कैमरा फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे यूजर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 के साथ मिलने वाला कैमरा फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम या स्नैपचैट के कैमरों का उपयोग करके फोटो या वीडियो कैप्चर करते समय नाइटोग्राफी, सुपर HDR उन्नत AI इमेज एडिटर और वीडियो स्टेबलाइजेशन फीचर्स तक पहुंचने की अनुमति देगा। इससे पहले के स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया ऐप्स के कैमरे सामान्य तौर पर गुणवत्ता को कम करने के लिए व्यूहफाइंडर का स्क्रीनशॉट लेते थे। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी S24 इंस्टाग्राम पर HDR फोटो लेने वाला पहला स्मार्टफोन है।

कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की कैमरा स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में एक समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 10MP का एक अन्य कैमरा है। सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।