जल्द आ रहा 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन
क्या है खबर?
सैमसंग जल्द ही लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह दावा टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने किया है कि कंपनी 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ फोन को लॉन्च करने वाली है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के मामले में इस नई सीरीज में बहुत कुछ खास मिलने वाला है।
इस फोन का मुकाबला मोटोरोला फ्लैगशिप फोन मोटोरोला फ्रंटियर और शाओमी 12T प्रो से होगा।
आइए जानें, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा फोन के फीचर क्या-क्या हो सकते हैं।
जानकारी
टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने किया है दावा
टिप्स्टर आइस यूनिवर्स @UniverseIce के ट्वीट के मुताबिक, मोटो फ्लैगशिप फोन में 200 मेगापिक्सल सेंसर (HP1) है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में भी 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, लेकिन यह जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा आइस यूनिवर्स का ट्वीट
The Moto flagship phone has a 200MP sensor (HP1) and you're looking at a 4 in 1 photo, 50MP. The Galaxy S23 Ultra will also use 200MP, but the relevant sensor has not been announced. pic.twitter.com/Fc8JzCppKp
— Ice universe (@UniverseIce) July 14, 2022
जानकारी
सैमसंग और मोटोरोला के फोन में होगा एक जैसा कैमरा
लीक के मुताबिक, कंपनी गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में मोटोरोला फ्रंटियर वाला कैमरा सेंसर ही ऑफर कर सकती है। दरअसल, मोटोरोला फ्रंटियर में लगे 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को सैमसंग ने ही तैयार किया है।
सैमसंग के अलावा मोटोरोला भी अपने आगामी फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। हालांकि, कंपनी ने आगामी फोन का नाम नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि यह मोटोरोला फ्रंटियर होगा।
जानकारी
सैमसंग लॉन्च कर चुकी है 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 सेंसर
सैमसंग कंपनी ने अभी हाल ही में 200 मेगापिक्सल वाले ISOCELL HP3 सेंसर को पेश किया है। इसमें मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल का एरिया HP1 सेंसर से करीब 20 पर्सेंट कम है और ऐसा 12 पर्सेंट छोटे पिक्सल्स के कारण संभव हो पाया है।
इस नये लेंस की मदद से 8K रेजोलुशन पर 30fps और 4K रेजोलुशन पर 120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
उम्मीद है कंपनी गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में ISOCELL HP3 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।
जानकारी
भारतीय बाजार में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स है मौजूद
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के फ्रंट कैमरा को लेकर भी काफी अफवाहें है कि कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 40 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर सकती है।
हालांकि, गैलेक्सी S23 सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें, भारतीय बाजार में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स अभी मौजूद है और जल्द ही अब 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन भी देखने को मिलेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एक मेगापिक्सल का मतलब 10 लाख (एक मिलियन) पिक्सल्स होता है। यानी कि आठ मेगापिक्सल वाला कैमरा किसी इमेज को 80 लाख छोटे हिस्सों (पिक्सल्स) में बांटकर उसका कलर और इमेज डाटा सेव करता है। मेगापिक्सल का संबंध किसी फोटो की शार्पनेस से होता है।