सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानिए संभावित फीचर्स
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने सैमसंग गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन को दुनिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। हाल ही में स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि अमेरिकी बाजार में हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जो FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। सैममोबाइल के अनुसार, कुछ बाजारों में इसे एक्सिनोस 2200 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। चिपसेट को 8GB रैम के साथ जोड़े जाने की संभावना है। इसमें 4,500mAh की बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा और फ्रंट में 12MP का कैमरा होगा।