Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jul 15, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने एक और फैन एडिशन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S32 FE को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को बेंच मार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-S711B के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के कुछ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। स्मार्टफोन के चिपसेट को 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है और यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर चलेगा। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिल सकता है। इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।