सैमसंग गैलेक्सी M35 5G भारत में 17 जुलाई को होगा लॉन्च, मिलेगी 6,000mAh की बैटरी
सैमसंग ने भारत में लॉन्च होने वाले अपने अगले M सीरीज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M35 5G के लॉन्च तिथि की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को भारत में 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री अमेजन पर प्राइम डे सेल 2024 के दौरान शुरू होगी। आगामी स्मार्टफोन डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
हैंडसेट में मिलेगी 6,000mAh की बैटरी
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी है कि गैलेक्सी M35 5G को 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी। यह एक वेपर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जिससे गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग की समस्या नहीं पैदा होगी। लीक के अनुसार, गैलेक्सी M35 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.68 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी।
गैलेक्सी M35 5G में होगा 50MP का कैमरा
बेहतर प्रदर्शन के लिए गैलेक्सी M35 5G कंपनी के एक्सिनोस 1380 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। गैलेक्सी M35 5G के कीमत और सेल्फी कैमरा को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।