
गर्मियों में स्मार्टफोन को हमेशा रखना चाहते हैं ठंडा? इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
इन दिनों मौसम काफी गर्म रह रहा है और तापमान बढ़ने के कारण हमारे स्मार्टफोन के लिए भी समस्या बढ़ गया है।
गर्मी में उपयोग के दौरान फोन भी कई बार अधिक गर्म हो जाता है, जिससे उसके प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ता है और कई बार बैटरी के खराब होने की भी आशंका होती है।
हालांकि, इस गर्म मौसम में भी आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने स्मार्टफोन को हीटिंग की समस्या से दूर रख सकते हैं।
टिप्स
गर्मियों में स्मार्टफोन को कैसे रखें ठंडा?
फोन को बाहर इस्तेमाल करने से बचें: गर्मियों में अपने फोन को धूप में या बाहर इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इससे स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ जाती है, जिससे डिवाइस अधिक गर्म हो सकता है।
फोन का लगातार इस्तेमाल न करें: अपने डिवाइस का लगातार प्रयोग ना करें और उसे ठंडा रखने के लिए समय-समय पर 'ब्रेक' देना उचित है। फोन के कैमरे का ज्यादा इस्तेमाल या लगातार हॉटस्पॉट ऑन रखना भी आपके फोन को गर्म कर सकता है।
टिप्स
इन बातों का भी रखें ध्यान
केस हटाकर फोन करें चार्ज: फोन को ठंडा रखने के लिए चार्जिंग के दौरान उसे केस से निकालकर रखें।
लो-पावर मोड चालू करें: लो-पावर या पॉवर सेविंग मोड से फोन कम बिजली की खपत करता है और इस तरह से अपने आप ज्यादा गर्म होने की संभावना कम हो जाती है।
फोन को जेब में रखने से बचें: गर्मी के दिनों में फोन को जेब ना रखें, क्योंकि इससे आपके शरीर की और मौसम की गर्मी दोनों ही मिलती है।