Page Loader
भारत में 2,000 रुपये सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
सस्ता मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन (तस्वीरः www.samsung.com)

भारत में 2,000 रुपये सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

Jun 29, 2022
02:00 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने अपनी M सीरीज के गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। यह कटौती सीमित अवधि के लिए हो सकती है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। स्मार्टफोन का सक्सेसर गैलेक्सी M33 को माना जाता है, जिसे इस अप्रैल में लॉन्च किया गया है।

कीमत

2,000 रुपये सस्ता मिल रहा गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन में 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा, जो 4GB+64GB वेरिएंट के लिए वैलिड है। डिस्काउंट के बाद फोन को 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा, जबकि फोन 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दी गई हैं। इसके अलावा अमेजन भी इसी कीमत पर फोन की पेशकश कर रहा है। ऑफर कब तक चलेगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फीचर

सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन के फीचर

सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित वनUI 3.1 स्किन पर काम करता है।

बैटरी क्षमता

गैलेक्सी M32 में मिलती है 6,000mAh की दमदार बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी M32 एक ऑल-राउंडर बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी ने 25W चार्जिंग का बैटरी को सपोर्ट दिया है, लेकिन यह रिटेल बॉक्स में केवल 15W एडॉप्टर शिप करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्च में 130 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक, 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन का डाइमेंशन 159.3×74.0×9.3mm और वजन 196 ग्राम है।

कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी M32 में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल, दो मेगापिक्सल का मैक्रो और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बता दें कि 2,000 रुपये का डिस्काउंट 4G मॉडल पर उपलब्ध है, 5G मॉडल को खरीदने के लिए अधिक खर्च करना होगा। फोन को एंड्रॉयड 11 OS के साथ लॉन्च किया गया था और इसे आगामी एंड्रॉयड 13 OS प्राप्त नहीं होगा।