14 जुलाई को भारत में सैमसंग गैलेक्सी M13 4G और गैलेक्सी M13 5G फोन होगा लॉन्च
क्या है खबर?
सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी M13 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की है। इस सीरीज के तहत 14 जुलाई को भारत में सैमसंग गैलेक्सी M13 4G और गैलेक्सी M13 5G फोन लॉन्च होंगे।
इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी दी गई है।
गैलेक्सी M13 4G में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप, जब्कि गैलेक्सी M13 5G में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप हो सकता है।
डिस्प्ले
लेक्सी M13 4G में होगी 6.6 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी M13 4G में 6.6 इंच की फुल HD+ रेजोल्यूशन IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा।
गैलेक्सी M13 4G में सैमसंग का इन-हाउस एक्सिनॉस 850 चिपसेट का इस्तेमाल होगा, जिसे 4GB/6GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन मे 6,000mAh की बैटरी होगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा
गैलेक्सी M13 4G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी M13 4G स्मार्टफोन के कैमरे विवरण को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लीक हुए विवरण से पता चलता है कि फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
डिस्प्ले
गैलेक्सी M13 5G में होगी 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
माय स्मार्ट प्राइस की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M13 5G में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी। यह फोन वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा।
गैलेक्सी M13 5G मे मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे जिसे 4GB/6GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है। रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जानकारी
गैलेक्सी M13 5G में होगा डुअल रियर कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी M13 5G में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फोन के फ्रंट मे पांच मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
कीमत
जानें भारत में सैमसंग गैलेक्सी M13 सीरीज की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी M13 4G और गैलेक्सी M13 5G स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। इस सीरीज के फोन्स का मुकाबला रेडमी 11, मोटो G52, रिलयमी 9i, और पोको M4 से होगा।
सैमसंग गैलेक्सी M13 4G फोन कम से कम दो कलर ऑप्शंस - ग्रीन और डार्क ब्लू में लॉन्च होगा। इसके अलावा गैलेक्सी M13 5G स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई थी, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।