सैमसंग ने लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन F54, मिलेंगे 4 OS अपडेट
सैमसंग ने गैलेक्सी F54 को भारत में अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के रूप में पेश कर दिया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 1TB तक एक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है। आज इसे ऑफर के साथ 29,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है। जान लेते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में।
गैलेक्सी F54 माना जा रहा है मिड-रेंज की प्रीमियम कैटेगरी का फोन
सैमसंग गैलेक्सी F54 को मिड-रेंज की प्रीमियम कैटेगरी का फोन माना जा रहा है क्योंकि यह फोन हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और नाइटोग्राफी क्षमता वाले कैमरे के साथ आने वाला फोन है। इस फोन के लिए सैमसंग ने 4 OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) अपडेट देने का आश्वासन दिया है। ये खासियत इस फोन को और स्पेशल बना देती है। आमतौर पर एंड्रॉयड डिवाइस में अधिकतम 2 ही OS अपडेट मिलते हैं।
दिया गया है ट्रिपल कैमरे वाला सेटअप
फोन के पिछले हिस्से में वर्टिकल-स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग वर्तमान में अपने अधिकतर स्मार्टफोन में इसी डिजाइन वाला कैमरा सेटअप दे रही है। फोन के ट्रिपल कैमरे वाले सेटअप में एक LED फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए गैलेक्सी F54 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इनसे है F54 का मुकाबला
गैलेक्सी F54 में 6.7 इंच की 1080X2400 पिक्सल वाली फुल एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन में स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में एक पंच-होल कट-आउट और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस पॉवर बटन दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी F54 का मुकाबला पोको F5, मोटोरोला एज 40 और आगामी रियलमी 11 प्रो+ से होगा। इसकी मोटाई 8.4mm और वजन 199 ग्राम है।
दिया गया है ये हार्डवेयर
गैलेक्सी F54 में 5G क्षमता वाला 5nm-आधारित ऑक्सीनॉस 1380 चिपसेट दिया गया है। ये 8 GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। इसके स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 और वन UI (यूजर इंटरफेस) 5.1 के साथ आता है। इसमें दी गई 6,000mAh की बैटरी 25 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस 5G फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC दिया गया है।
इन 2 रंगों में है उपलब्ध
गैलेक्सी F54 का 8GB/256GB वैरिएंट 29,999 रुपये (छूट के बाद 27,999 रुपये) में सैमसंग के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। ये मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर रंग में पेश किया गया है।