Page Loader
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की कीमत में कटौती, जानें क्या है नई कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत

भारत में सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की कीमत में कटौती, जानें क्या है नई कीमत

Aug 23, 2022
08:06 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने अपनी A सीरीज के गैलेक्सी A53 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। हालांकि, यह एक सीमित अवधि के लिए हो सकती है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। बता दें, इसके पहले कंपनी ने M सीरीज के गैलेक्सी M32 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की थी।

जानकारी

सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती

सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है। यह कटौती फोन के दोनों स्टोरेज वेरिएंट के लिए वैलिड है। फोन को इस साल मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था, तब इसकी शुरूआती कीमत 34,999 रुपये थी।

नई कीमत

जानें क्या है सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की नई कीमत

भारत में सैमसंग गैलेक्सी A53 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत मौजूदा समय में 34,499 रुपये है, लेकिन कटौती के बाद इसे 31,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। कटौती के बाद फोन के टॉप मॉडल 8GB+128B को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन चार कलर ऑप्शन- ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑसम पीच और ऑसम ब्लैक में है। यह स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

डिस्प्ले

गैलेक्सी A53 5G में है 6.5 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन में ऑक्ट कोर एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाई भी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित वनUI पर काम करता है।

कैमरा

गैलेक्सी A53 5G में है 64 मेगापिक्सल क प्राइमरी कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चारों कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, पांच मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और पांच मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्या आप जानते हैं?

न्यूजबाइट्स प्लस

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई थी, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।