जबरदस्त फीचर्स वाले सैमसंग के गैलेक्सी A51 और A71 स्मार्टफोन्स के दाम हुए कम
सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती कर दी है। इनमें गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी A71 शामिल हैं। भारत में सैमसंग के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है और इनकी काफी बिक्री होती है। ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोन्स के दाम कम होने पर इनकी बिक्री में इजाफा हो सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स काफी शानदार हैं। ये जबरदस्त प्रोसेसर से लेकर अच्छी बैटरी तक सभी शानदार चीजों से लैस हैं।
कई कलर ऑपश्न्स में हैं उपलब्ध
ये दोनों स्मार्टफोन्स कई कलर ऑप्शन्स में आते हैं और इनमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A51 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ 20:9 एस्पेक्ट रेशो की 1080X2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं, A71 में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.7 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है।
दोनों स्मार्टफोन्स में दी गई दमदार बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी A51 में सैमसंग एक्सिनोस 9 ओक्टा 9611 प्रोसेसर दिया है। इसमें 6GB रैंडम ऐक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000mAh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। A71 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर है। इसमें 6GB और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की लीथियम आयन बैटरी लगी है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
सैमसंग के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A51 में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा हुआ है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है। वहीं, गैलेक्सी A71 में 64MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का मैक्रो और 5MP का डेप्थ सेंसर के अलावा LED फ्लैश और 32MP का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स
ये दोनों एंंड्रॉयड 10 पर आधारित सैमसंग वन UI पर चलते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और गायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ है। इसके साथ ही इनमें USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ A-GPS, ग्लोनास दिया गया है।
क्या हैं नई कीमतें?
सैमसंग गैलेक्सी A51 के 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत अब 20,999 रुपये और 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत घटकर 22,499 रुपये हो गई है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी A71 की कीमत 29,499 रुपये से घटकर 27,499 रुपये कर दी गई है।