शानदार फीचर्स के साथ सैमसंग गैलेक्सी A32 भारत में हुआ लॉन्च
लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार सैमसंग का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A32 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने 22,000 रुपये की शुरुआती कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। इसे ग्लोबल स्तर पर पिछले महीने ही पेश किया गया था। तब से शानदार फीचर्स के कारण इसका देश में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। गैलेक्सी A32 को खरीदने से पहले इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जरूर जान लें।
स्मार्टफोन में दी गई कितने इंच की डिस्प्ले?
सैमसंग गैलेक्सी A32 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी का यह नया स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले के साथ-साथ वाटरड्रॉप नॉच से भी लैस है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी A32 में 720X1560 पिक्सल वाली 6.4 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसे तीन रंगों काले, नीले और बैंगनी में लॉन्च किया गया है।
स्मार्टफोन इन फीचर्स से है लैस
सैमसंग गैलेक्सी A32 मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.1 पर चलता है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन में 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की लिथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
इस स्मार्टफोन में कुल पांच कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें से तीन सेंसर्स पीछे और एक आगे लगा है। पीछे 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैंक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए सैमसंग गैलेक्सी A32 में 20MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
स्मार्टफोन में दिए गए कई सेंसर्स
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हुए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा यह 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ A-GPS और ग्लोनास जैसे कई सुविधाओं से भी लैस है।
क्या है कीमत?
इसे देश में 21,999 रुपये में उतारा गया है। यह जल्द ही बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स अमेजन आदि पर उपलब्ध होगा। पहली सेल में इसे खरीदने पर ग्राहकों को HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।