Page Loader
सैमसंग ने लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A32, दिए गए चार रियर कैमरे

सैमसंग ने लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A32, दिए गए चार रियर कैमरे

Jan 14, 2021
12:49 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A32 को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स के बारे में काफी जानकारी सामने आ गई थी और तब से ही ग्राहक इसका इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है और सैमसंग ने अनपैक्ड 2021 इवेंट के दौरान इसे लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन के दाम से लेकर प्रोसेसर तक कई खासियतों के बारे में नीचे से पढ़ें।

जानकारी

5G को करता है सपोर्ट

सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसके साथ ही कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया है। बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी A32 में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2340 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह 5G को सपोर्ट करता है।

बैटरी

दी गई दमदार बैटरी

इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक डीमेंसिटी 720 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। यह 4GB, 6GB और 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB और 128GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स में आया है। इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है।

सेटअप

कैसा है कैमरा सेटअप?

सैमसंग स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 5MP का मैक्रो सेंसर के अलावा LED फ्लैश लगा हुआ है। इसके साथ ही इसमें 13MP के प्राइमरी सेंसर वाला सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन्स ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और वॉयलेट में लॉन्च किया गया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स

इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हुए हैं। इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A32 में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ A-GPS, ग्लोनास आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

इसके 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 24,878 रुपये है। वहीं, इसके 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 26,655 रुपये है। बता दें कि यह 12 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।