जल्द भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी A23 5G, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग भारत में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A23 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। कॉलेज दुनिया ने Onleaks के साथ मिलकर हैंडसेट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। इसके साथ ही, इस लीक में गैलेक्सी A23 5G के संभावित लॉन्च की तारीख का भी खुलासा किया गया है। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस में 6.55-इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप और पीछे की तरफ चार सेंसर्स वाला कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है।
A-सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स जैसा होगा A23 5G फोन का डिजाइन
कॉलेज दुनिया में साझा किए गए रेंडर्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A23 5G का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज स्मार्टफोन के समान होगा। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ चार सेंसर्स का कैमरा सेटअप भी है। लीक के अनुसार, फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन के तीनों तरफ मोटे बेजल्स होंगे। गैलेक्सी A23 5G में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा, जिसे पावर बटन का हिस्सा बनाया जाएगा।
फोन में 6.55 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा
सैमसंग गैलेक्सी A23 5G में मुड़े हुए किनारों और पतले बेजल के साथ वाटर ड्रॉप नॉच डिजाइन दिया जाएगा। इसके साथ ही, फोन में 6.55 इंच की HD+ (720x1600 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन हो सकती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम बटन दिया जाएगा और बाएं किनारे पर सिर्फ सिम ट्रे मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी A23 5G स्मार्टफोन का डाइमेंशन 167.2x76.4mm और मोटाई 9mm होगी।
स्मार्टफोन में होगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर
उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी A23 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 MT6833 प्रोसेसर होगा, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित सैमसंग के इन-हाउस वन UI पर काम करेगा। बता दें कि फोन में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए, सैमसंग गैलेक्सी A23 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिल सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैमसंग ने गैलेक्सी A23 5G को अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन A22 5G मॉडल का सक्सेसर होगा। यह फोन शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसे ब्रैड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
फोन में होगा चार सेंसर्स का कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP के प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और दो 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर्स होंगे। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13MP का सेंसर दिया जाएगा। गैलेक्सी A23 5G के कैमरे में डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच-टू-फोकस जैसे फीचर्स होंगे। फोन में मिलने वाले सेंसर्स में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
क्या होगी गैलेक्सी A23 5G की कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी A23 5G की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। फोन के स्पेसिफिकेशंस के आधार पर इसकी कीमत लगभग 26,000 रुपये बताई जा रही है।