सैमसंग और टेस्ला प्रमुख ने की मुलाकात, तकनीकी विकास में सहयोग को लेकर हुई चर्चा
क्या है खबर?
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कार्यकारी अध्यक्ष जे वाई ली और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क के बीच पिछले बुधवार को एक मुलाकात हुई थी।
सैमसंग ने बताया कि इस दौरान मस्क और ली ने भविष्य के तकनीकी उद्योगों में सहयोग करने के तरीकों पर चर्चा की।
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने कहा कि दोनों कंपनियां वर्तमान में IT से संबंधित तकनीकी के विकास में सहयोग करने के तरीकों की तलाश कर रही हैं।
बैठक
ली के अमेरिकी दौरे पर हुई बैठक
सैमसंग ने बताया है कि मस्क के साथ ली की बैठक उनके अमेरिका यात्रा के दौरान आयोजित की गई थी।
यह बैठक दक्षिण कोरियाई चिप दिग्गज और अमेरिकी इलेक्ट्रिक-वाहन निर्माता प्रमुख के बीच पहली बैठक थी।
कंपनी ने कहा कि हार्डवेयर निर्माताओं के साथ साझेदारी डेवलपर्स को ऐसे ऐप्स बनाने की अनुमति देंगे, जो विभिन्न एंड्रॉयड डिवाइसों पर लगातार काम करते हैं।
माना जा रहा कि भविष्य में सैमसंग और टेस्ला एक साथ मिलकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं।