सैमसंग की सेल्फ-रिपेयर सर्विस में शामिल हुए फोल्डेबल मोबाइल, खुद ठीक कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने अपनी सेल्फ-रिपेयर सर्विस का विस्तार करते हुए इसमें और डिवाइस जोड़े हैं।
कंपनी ने पहली बार सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 को इस सर्विस में शामिल किया है।
सैमसंग ने कहा कि वह इसी महीने पर्सनल कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट समेत 7 और नए डिवाइस इस सर्विस में जोड़ेगी। इनमें गैलेक्सी S23 सीरीज, टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी बुक2 प्रो सीरीज शामिल होगी।
शुरुआत
पिछले साल हुई थी सेल्फ-रिपेयर सर्विस की शुरुआत
कंपनी ने पिछले साल अपनी सेल्फ-रिपेयर सर्विस की शुरुआत की थी।
सबसे पहले इसे अमेरिका में शुरू किया गया और अब यूरोप के 30 और देशों में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। ई-कचरा कम करने के लिए कंपनी कई कदम उठा रही है, जिनमें से सेल्फ-रिपेयर सर्विस एक है।
इस सर्विस के लिए कंपनी ने आईफिक्सिट के साथ साझेदारी की है। हालांकि, अब भी ग्राहकों के पास अपने डिवाइस को कंपनी के सर्विस सेंटर पर ठीक कराने का विकल्प है।
सर्विस
क्या है सैमसंग की सेल्फ-रिपेयर सर्विस?
इस सर्विस के तहत सैमसंग ग्राहकों को अपने खराब हुए डिवाइस को खुद ठीक करने की सहूलियत मिलती है।
इसके लिए कंपनी ऑरिजनल कलपुर्जे और डिवाइस को ठीक करने की गाइड मुहैया कराती है। इसकी मदद से यूजर टूटी हुई स्क्रीन और बैटरी को बदलने जैसे काम घर बैठे कर सकते हैं।
हर डिवाइस के लिए इस किट की कीमत अलग-अलग होती है। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का स्क्रीन और बैटरी सेट करीब 20,000 रुपये का मिलता है।