सैमंसग लाई 1.14 करोड़ रुपये का टीवी, जानिये इसमें ऐसा क्या मिलेगा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना फ्लैगशिप 110-इंच टीवी लॉन्च किया है।
इस बड़े डिस्प्ले वाले टीवी का अनुभव पाने के लिए लोगों को 1,14,99,000 रुपये चुकाने होंगे। देखा जाए तो इस टीवी की कीमत एक महंगी लग्जरी से भी अधिक है।
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के नए स्मार्ट टीवी में 110 इंच की बड़ी माइक्रो लाइट इमिटिंग डायोड (LED) स्क्रीन दी गई है।
आइये इसकी अन्य खूबियां जानते हैं।
सैमसंग
इस्तेमाल किया गया है दुनिया का दूसरा सबसे कठोर मैटेरियल
टीवी में दी गई LED स्क्रीन लगभग 2.5 करोड़ माइक्रोमीटर साइज की LEDs से पैक है जो बड़े साइज वाली LED का 1/10वां हिस्सा है। ये सफायर ग्लास से बनी हैं, जो धरती पर दूसरा सबसे कठोर मैटेरियल है। इसकी खासियत यह है कि यह ज्यादा वाइब्रेंट और विविड कलर उत्पन्न करता है और ये कलर कभी कमजोर या फीके नहीं पड़ते।
यह अल्ट्रा-लग्जरी स्मार्ट टीवी मोनोलिथ डिजाइन के साथ आता है, जिसके किनारों पर कोई गैप नहीं है।
फीचर
सैमसंग के अल्ट्रा-लग्जरी टीवी में दिए गए ये फीचर
यह होम एंटरटेनमेंट डिवाइस एंबिएंट मोड+ के साथ आता है जो स्मार्ट टीवी को एक आर्ट डिस्प्ले वॉल में भी बदल देता है।
इस स्मार्ट टीवी में वो सभी टेक्नोलॉजी हैं, जिनकी एक स्मार्ट टीवी से उम्मीद की जाती है।
टीवी में डॉल्बी एटमॉस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपस्केलिंग, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजॉल्यूशन शामिल है।
यह 110-इंच अल्ट्रा-लग्जरी स्मार्ट टीवी आज से सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
विजुअल
सिनेमाई अनुभव के लिए दिया गया एरिना साउंड
सैमसंग इंडिया के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने माइक्रो LED की शुरुआत को उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करने वाला बताया।
उन्होंने बताया कि यह यूजर्स की लाइफस्टाइल के लिए डिजाइन किया गया है और यह रहने वाली प्रीमियम जगहों को और भव्य बनाता है। सिनेमाई अनुभव के लिए इसमें OTS प्रो, डॉल्बी एटमॉस और Q सिंफनी के साथ एरिना साउंड दिया गया है।
रिजॉल्यूशन
ये हैं कंपनी के अन्य प्रीमियम टीवी
सैमसंग इस स्मार्ट टीवी के अलावा 8K रिजॉल्यूशन तक का नियो क्वांटम डॉट लाइट इमिटिंग डायोड (QLED) टीवी भी सिर्फ 3,14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है।
इसके अलावा यह अपनी 8K रिज्यॉल्यूशन और 85-इंच स्क्रीन साइज वाला हाई-एंड टीवी 12,24,990 रुपये में बेचती है।
कंपनी के 98 इंच वाले 4K नियो QLED टीवी की शुरुआती कीमत 15,74,000 रुपये है।
इससे साफ है कि कंपनी के इस 110-इंच वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन प्रोडक्ट की कीमत सबसे अधिक है।