Page Loader
सैम ऑल्टमैन ने अपनी बहन के यौन शोषण के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया, बताया झूठा
सैम ऑल्टमैन ने अपनी बहन के यौन शोषण के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

सैम ऑल्टमैन ने अपनी बहन के यौन शोषण के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया, बताया झूठा

Jan 08, 2025
09:48 am

क्या है खबर?

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी बहन एन ऑल्टमैन द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को झूठा बताया है। सैम द्वारा साझा किए गए बयान में परिवार ने कहा, 'हम एनी से प्यार करते हैं और उनकी भलाई को लेकर चिंतित हैं। मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे किसी परिवार के सदस्य की देखभाल बेहद कठिन होती है।' CNBC के अनुसार, एन ने दावा किया कि सैम ने 1997 से 2006 के बीच उनका यौन शोषण किया था।

खंडन

परिवार ने आरोपों का किया खंडन

सैम और उनके परिवार ने कहा कि उन्होंने हमेशा एन की मदद करने की कोशिश की। बयान में दावा किया गया, 'हमने उनके बिल चुकाए, किराया दिया, रोजगार खोजने में मदद की और चिकित्सा सहायता दिलाई।' परिवार ने एन के आरोपों को दुखद और "पूरी तरह से झूठा" करार दिया है। परिवार ने आरोप लगाया कि एन ने लगातार और पैसे मांगे और जब मना किया गया तो झूठे आरोप लगाए हैं।

 जवाब 

कानूनी कार्रवाई के बाद जवाब देना जरूरी

सैम के परिवार ने कहा कि वे एन के आरोपों पर अब तक सार्वजनिक रूप से जवाब देने से बचते रहे, लेकिन अब कानूनी प्रक्रिया शुरू होने के कारण ऐसा करना जरूरी हो गया। बयान में कहा गया, 'एन ने सैम पर वाईफाई हैकिंग, वेबसाइटों से शैडोबैन करने और यहां तक कि उनके पिता के फंड को रोकने जैसे आरोप लगाए हैं।' परिवार ने कहा कि समय के साथ एन के दावे बदलते रहे हैं।

 स्थिति 

परिवार के लिए स्थिति बेहद कठिन

सैम के परिवार ने हालत को कठिन और दिल तोड़ने वाला बताया है। बयान में कहा गया, 'हमारे परिवार के लिए यह स्थिति बेहद दर्दनाक है, क्योंकि एन पारंपरिक इलाज से इनकार करती हैं और परिवार के मददगार सदस्यों पर गुस्सा निकालती हैं।' मुकदमे में एन ने दावा किया कि इन घटनाओं के कारण उन्हें गंभीर मानसिक पीड़ा और डिप्रेशन का सामना करना पड़ा है। परिवार ने कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया में सच्चाई सामने लाने के लिए तैयार हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सैम का पोस्ट