ChatGPT वेब ऐप पर मिलेगा सैल्यूट फीचर, लीक से हुआ खुलासा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अपने ChatGPT वेब ऐप के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट का परीक्षण कर रहा है। AI शोधकर्ता टिबोर ब्लाहो ने एक्स पर इस आगामी वर्जन में 'सैल्यूट' नामक फीचर देखा है। यह आगामी सुविधा यूजर्स को फाइल अपलोड के साथ टास्क बनाने और उनकी प्रगति पर नजर रखने की अनुमति देगी। यह अपडेट आने वाले सप्ताहों में चैटबॉट के वेब वर्जन में जारी होने की उम्मीद है।
फायदा
स्थानीय जानकारी हासिल करने में मिलेगा फायदा
ChatGPT जल्द ही बिजनेस मैप विजेट में स्थानीय व्यवसायों, रेस्तरां और होटलों के परिणामों के लिए विशेष रूप से अनुकूलित मॉडल का चयन कर सकता है। इस कदम से इन विषयों पर स्थानीय जानकारी चाहने वाले यूजर्स के लिए AI असिस्टेंस अधिक उपयोगी हो जाएगा। महत्वपूर्ण बदलाव मैनेज्ड क्लाउड प्लेटफॉर्म (MCP) सर्वरों के लिए एक नए सुरक्षित टनल का समर्थन है। यह सुधार सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए इसकी सेवाओं से जुड़ना आसान बना देगा।
यूजर अनुभव
नई क्षमताएं जुड़ने से बेहतर होगा यूजर अनुभव
OpenAI एडिटेबल कोड ब्लॉक और मैथ ब्लॉक का परीक्षण कर रहा है। यह उन लेखन ब्लॉकों के समान हो सकता है। ये फीचर्स AI कंपनी की ओर से हाल ही में जोड़े गए फॉर्मेटिंग ब्लॉक के समान हैं, जो मिनी एडिटर टूलबार है और ChatGPT के नए रिच-टेक्स्ट एरिया में टेक्स्ट को हाइलाइट करने पर दिखाई देता है। इन क्षमताओं के जुड़ने से चैट इंटरफेस के भीतर ही अधिक एडिटिंग विकल्प उपलब्ध कराकर यूजर अनुभव को बेहतर बनाया जा सकेगा।