रॉकस्टार गेम्स 2025 के बीच में लॉन्च करेगी GTA 6, मिलेंगे ये टूल्स और हथियार
क्या है खबर?
गेम बनाने वाली कंपनी रॉकस्टार गेम्स GTA 6 को 2025 के बीच में लॉन्च करेगी।
बीते दिन (16 मई) रॉकस्टार गेम्स की मूल कंपनी टेक-टू इंटरएक्टिव ने अपनी Q4 2024 आय रिपोर्ट में बताता है कि उसने GTA 6 को अगले साल अगस्त और अक्टूबर के मध्य में लॉन्च करने की योजना बनाई है।
हालांकि, फिलहाल इस बात की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि गेम किस महीने में लॉन्च होगा।
बयान
कंपनी ने क्या कहा?
टेक-टू के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्ट्रॉस जेलनिक ने आय रिपोर्ट में लिखा, 'हमें पूरा विश्वास है कि रॉकस्टार गेम्स एक बेजोड़ मनोरंजन अनुभव प्रदान करेगा और शीर्षक के व्यावसायिक प्रभाव के लिए हमारी उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं।'
GTA से संबंधित अन्य खबर में कंपनी ने बताया कि GTA 5 ने 20 करोड़ कॉपी बेची हैं, जिससे यह गेम अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला शीर्षक बन गया है।
फीचर्स
मिल सकते हैं ये टूल्स और हथियार
GTA 6 में GTA 5 जैसे रॉकेट लॉन्चर, कॉम्पैक्ट SMG, असॉल्ट राइफल, चाकू और पंप एक्शन शॉटगन जैसे हथियार मिल सकते हैं।
आगामी गेम में खिलाड़ी 'ट्रैकर जैमर' डिवाइस का उपयोग करके पुलिस की पकड़ से बच सकते हैं, जो GPS डिवाइस को सिग्नल भेजने या प्राप्त करने से रोकता है।
GTA 6 में कार चोरी मशीन, कैरेक्टर एनिमेशन और जेसन और लूसिया नाम के 2 मुख्य पात्रों में संभावित बदलाव भी शामिल हो सकते हैं।