एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल चैट को मिला नया रूप, जानिये नए फीचर्स
अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल चैट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जल्द ही इस ऐप में बदलाव नजर आ सकते हैं। दरअसल, इसका नया आइकन पेश करने के बाद कंपनी अब नया होमस्क्रीन डिजाइन रोल आउट कर रही है। नए लेआउट में डायरेक्ट मैसेज, स्पेसेज, मेंशन टैब और होम के लिए गोली (पिल) के आकार के कंटेनर दिए गए हैं। गौरतलब है कि ऐपल के यूजर्स के लिए कंपनी यह लेआउट पहले ही रोल आउट कर चुकी है।
नए लेआउट में क्या बदलाव हुए हैं?
गूगल चैट ऐप के भीतर एक सर्कुलर इंडिकेट यह दिखाता है कि अभी कौन-सी टैब एक्टिव है। नए लेआउट में हर आइकन के नीचे लेबल नहीं दिया गया है, लेकिन स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में यूजर्स सर्च बार के नीचे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गूगल ने कहा कि होम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को एक ही जगह पर अलग-अलग कन्वर्सेशन की सारी गतिविधियों का पता चल सकेगा।
जीमेल इंटीग्रेशन में भी बदलाव
गूगल चैट में इस बदलाव का असर जीमेल में इसके इंटिग्रेशन पर भी हुआ है। जीमेल में पहले से मौजूद बॉटम बार की फ्लोटिंग पिल्स को अब 3 टैब से बदल दिया गया है। इसकी वजह से जीमेल में नेविगेशन थोड़ा असहज करने वाला है, लेकिन गूगल चैट ऐप में यह ठीक तरीके से काम करता है। 4-स्टाइल कलर के साथ गूगल चैट का आइकन भी अब वर्कस्पेस ऐप्स जैसा दिखने लगा है।