रिलायंस जियोबुक 31 जुलाई को होगा लॉन्च, अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में अमेजन के माध्यम से एक नया लैपटॉप पेश करने की पुष्टि की है।
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, रिलायंस 31 जुलाई को भारत में अपने जियोबुक 2023 लैपटॉप को लॉन्च करेगी।
लॉन्च के बाद डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, जियो मार्ट और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जियोबुक 2022 को 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था, इसलिए आगामी डिवाइस की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।
फीचर्स
जियोबुक 2022 के फीचर्स
जियोबुक 2022 में 60Hz रिफ्रेश रेट और 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 11.6 इंच की डिस्प्ले है।
डिवाइस क्वालकॉम के 11nm प्रोसेस-आधारित स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट से लैस है, जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह एंड्रॉयड पर आधारित जियोOS स्किन पर बूट होता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी।
आगामी जियोबुक में इससे बेहतर फीचर्स मिलेंगे।