रिलायंस जियोबुक लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 16,000 रुपये से भी कम
रिलायंस जियो का बजट लैपटॉप जियोबुक अब सभी ग्राहकों के लिए मार्केट में उपलब्ध है। ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी की वेबसाइट से 15,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक को क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी तत्काल डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस लैपटॉप में 11.6 इंच की हाई रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और आठ घंटे तक के बैटरी बैकअप जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।
बजट सेगमेंट के लैपटॉप को टक्कर देगा जियोबुक
इस महीने की शुरुआत में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में एक इवेंट के दौरान जियोबुक लैपटॉप का ऐलान किया गया था। सार्वजनिक बाजार में आने से पहले यह लैपटॉप विशेष रूप से सरकारी ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से बिक रहा था। जियो का ध्यान उन ग्राहकों की तरफ है जो कम रुपये में क्वालकॉम के ARM प्रोसेसर और माइक्रोसॉफ्ट जैसे सॉफ्टेवयर वाले लैपटॉप की तलाश में हैं। जियोबुक का मुकाबला HP, लेनोवो और आसुस के बजट सेगमेंट के लैपटॉप से होगा।
लैपटॉप में डुअल-स्पीकर सेटअप की सुविधा
जियोबुक लैपटॉप में प्लास्टिक की बॉडी, ध्यान देने योग्य बेजेल्स, एक बैकलिट कीबोर्ड और 720 पिक्सल का वेब कैमरा दिया गया है जो दो मेगापिक्सल को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप कई I/O पोर्ट से लैस है। डिवाइस में 11.6 इंच की HD (768x1366 पिक्सल) TN डिस्प्ले है। लैपटॉप में 1.0W डुअल स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन और हेडसेट के लिए टू-इन-वन ऑडियो पोर्ट है। यह लैपटॉप सिंगल 'जियो ब्लू' कलर में पेश किया गया है।
लैपटॉप में HDMI पोर्ट भी है शामिल
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 4G सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 पोर्ट, एक USB 3.0 स्लॉट और HDMI पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी हैं, जिसके जरिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
जियोबुक में है 32GB इंटरनल स्टोरेज
जियोबुक लैपटॉप में स्नेपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 2GB LPDDR4X रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 610GPU है। यह लैपटॉप जियोOS पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो आठ घंटे तक का बैकअप देती है। लैपटॉप की हीट को कम करने के लिए इमसें बेहतर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
जियोबुक की कीमत और उपलब्धता
जियोबुक लैपटॉप को शुरुआत में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के लिए 19,500 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। अब आम लोगों के लिए इस लैपटॉप को 15,799 रुपये में पेश किया गया है। इसे रिलायंस डिजिटल के जरिए खरीद जा सकता है।