LOADING...
रिलायंस जियो के इन रिचार्ज प्लांस में पाएं जियो सावन सब्सक्रिप्शन और डाटा समेत अन्य लाभ
जियो सावन के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये है

रिलायंस जियो के इन रिचार्ज प्लांस में पाएं जियो सावन सब्सक्रिप्शन और डाटा समेत अन्य लाभ

Jun 10, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए जियो सावन सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले कई किफायती रिचार्ज प्लांस पेश करती है। जियो के 269 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB इंटरनेट डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और जियो सावन सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है। 529 रुपये और 739 रुपये के प्लान में भी कंपनी समान सुविधाएं 56 और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ देती है।

अन्य प्लान

जियो सावन सब्सक्रिप्शन वाले अन्य रिचार्ज प्लान

जियो यूजर्स के लिए रोजाना 2GB डाटा और जियो सावन सब्सक्रिप्शन वाले प्लांस भी पेश करती है। 589 रुपये के रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और जियो सावन सब्सक्रिप्शन का लाभ 56 दिनों के लिए मिलता है। इसके अतिरिक्त कंपनी 789 रुपये के प्लान में समान सुविधाएं यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रदान करती है। बता दें कि जियो सावन के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये प्रतिमाह है।