Page Loader
रिलायंस जियो ने देश के 10 और शहरों में शुरू की ट्रू 5G सेवा
जियो की ट्रू 5G सर्विस अब देश के 236 शहरों में उपलब्ध है

रिलायंस जियो ने देश के 10 और शहरों में शुरू की ट्रू 5G सेवा

Feb 07, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने आज देश के 10 और शहरों में ट्रू 5G नेटवर्क को शुरू कर दिया है। इसके साथ ही जियो की ट्रू 5G सर्विस अब देशभर के 236 शहरों में उपलब्ध हो गई है। कंपनी ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, पंजाब के पटियाला, उत्तराखंड के रुड़की, तेलंगाना के मनचेरियल, छत्तीसगढ़ के रायगढ़, राजस्थान के अलवर, ओडिशा के तेलचर और आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर, मदनपल्लै और परोदत्तुर में 5G नेटवर्क को शुरू किया है।

अन्य शहर

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के इन शहरों में उपलब्ध है 5G सेवा 

उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी, मथुरा और गोरखपुर में 5G सेवा उपलब्ध है। मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में 5G सेवा उपलब्ध है। महाराष्ट्र के अहमदनगर, अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, मुंबई, नागपुर, नांदेड़-वाघाला, नासिक, पुणे, सांगली, सोलापुर, जलगांव और लातूर में 5G सेवा उपलब्ध है। राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, नाथद्वारा, उदयपुर, अजमेर और अलवर में 5G सेवा उपलब्ध है।