रिलायंस जियो ने 20 और शहरों में शुरू की 5G सेवा
रिलायंस जियो भारत में 5G सेवाओं का विस्तार कर रही है। कंपनी ने 20 और शहरों में 5G सेवा शुरू की है। इन शहरों में असम का बोंगाईगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर, तिनसुकिया, बिहार का भागलपुर कटिहार, गोवा का मोरमुगाओ और गुजरात का गांधीधाम शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, मध्य प्रदेश के सतना, महाराष्ट्र के चंद्रपुर, इचलकरंजी, कर्नाटक के रायचूर, झारखंड के बोकारो स्टील सिटी, देवघर, हजारीबाग और मणिपुर के थौबल में 5G सेवाएं उपलब्ध हैं।
इन शहरों में पहले से उपलब्ध है जियो की 5G सेवा
महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर, नांदेड़-वाघाला, अहमदनगर, अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नासिक, पुणे, सांगली, सोलापुर, जलगाँव और लातूर में 5G सेवा उपलब्ध है। मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री महाकाल महालोक, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में 5G सेवा उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, झांसी, सहारनपुर, वाराणसी, मथुरा और गोरखपुर में 5G सेवाएं हैं। राजस्थान के बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, नाथद्वारा और अलवर में 5G सेवा जारी है।
रिलायंस जियो का 3GB दैनिक डाटा वाले प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स 4G रिचार्ज प्लान के साथ 5G नेटवर्क का भी आनंद ले सकते हैं। ऐसे में कंपनी यूजर्स के लिए 3GB दैनिक डाटा वाला प्लान पेश कर रही है। जियो के 419 रुपये के प्लान में 3GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। 1,199 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ 419 रुपये वाले प्लान के समान सुविधाएं मिलती हैं।