IPL 2023 का आनंद लेने में नहीं आएगी रुकावट, जियो ने लॉन्च किए 3 नए प्लान
क्रिकेट प्रेमी IPL 2023 का आनंद बिना रुकावट ले सकें, इसके लिए रिलायंस जियो ने 3 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। टेलीकॉम दिग्गज ने यूजर्स के लिए तीन नए डेटा ऐड-ऑन पैक की भी घोषणा की है। जियो के 999 रुपये के नए प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 241 रुपये का वाउचर भी मुफ्त में मिलता है, जिसमें 40GB डाटा शामिल है।
अन्य नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो के 399 रुपये के नए रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 61 रुपये का वाउचर भी मुफ्त में मिलता है, जिसमें 6GB डाटा शामिल है। यूजर्स को 219 रुपये के नए प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 6GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। जियो के नए रिचार्ज प्लान को सभी प्रीपेड यूजर्स आज से खरीद सकते हैं।