
रिलायंस जियो का चुनिंदा यूजर्स को ऑफर, चार दिनों तक फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
क्या है खबर?
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो चुनिंदा यूजर्स को चार दिनों के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉलिंग का फायदा दे रही है।
दरअसल, असम समेत देश के कई उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते राहत के तौर पर यह फायदा दिया जा रहा है।
कंपनी ने कहा है कि चार दिनों के अनलिमिटेड प्लान के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोग अपने करीबी लोगों और दूसरे लोगों से जुड़ पाएंगे।
घोषणा
इन जिलों में यूजर्स को मिलेगा फायदा
कंपनी ने घोषणा की है कि बाढ़ प्रभावित जियो ग्राहकों को सभी नेटवर्क्स पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा चार दिनों के लिए फ्री में डाटा सेवाएं और SMS भी दिए जाएंगे।
फ्री प्लान में वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 1.5GB इंटरनेट डाटा और 100 SMS भी शामिल हैं।
इस फ्री अनलिमिटेड प्लान का फायदा दीमा हसाओ, कर्बी आंगलांग ईस्ट, कर्बी आंगलांग वेस्ट, होजई और कचार जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों में मिलेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिलायंस जियो ने इस साल फरवरी में घोषणा की है कि यह भारत में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं देगी। कंपनी इसके लिए लग्जमबर्ग की टेलिकम्युनिकेशन कंपनी SES के साथ साझेदारी कर रही है और SES-12 GEO सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी।
मेसेज
यूजर्स को मेसेज भेजकर जानकारी दे रही है कंपनी
रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स को मेसेज भेजकर बताया जा रहा है कि उनके नंबर पर चार दिनों के लिए कॉम्प्लिमेंटरी अनलिमिटेड प्लान ऐक्टिवेट कर दिया गया है।
इस मेसेज में लिखा है, 'पिछले कुछ दिनों से आपकी सेवाएं खराब मौसम और हालात के चलते प्रभावित थीं। 'गुडविल जेस्चर' के तौर पर हमने आपके नंबर पर कॉम्प्लिमेंटरी चार दिन का अनलिमिटेड प्लान ऐक्टिवेट कर दिया है।'
बता दें, रिलायंस जियो पहले भी कई मौकों पर ऐसा करती रही है।
हालात
मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट
रिलायंस जियो ने बताया कि अब भी कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है और हालात बिगड़ सकते हैं।
मौसम विभाग की ओर से राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कंपनी ने बताया कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और ग्राहक एकदूसरे से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं, अन्य क्षेत्रों में ग्राहक मौजूदा पाबंदियों के चलते अपने नंबर पर रीचार्ज नहीं कर पा रहे हैं।
तरीका
ऐसे चेक करें जियो के फ्री प्लान की स्थिति
कंपनी जिन यूजर्स को चार दिनों तक फ्री अनलिमिटेड प्लान दे रही है, उन्हें इसकी जानकारी मेसेज की मदद से मिल रही है।
इसके अलावा आप मायजियो ऐप में जाकर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मायजियो ऐप ओपेन करने के बाद आपको स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर टैप करना होगा, जिसके बाद 'माय प्लान्स' सेक्शन में जाना होगा।
अनलिमिटेड फ्री प्लान मिलने की स्थिति में यहां मौजूदा ऐक्टिवेट प्लान दिख जाएगा।
जियोफोन
जियोफोन नेक्स्ट पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
रिलांयस ने अपना स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट पिछले साल 2021 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,499 रुपये तय की गई थी।
एक्सचेंज ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 4,499 रुपये हो जाएगी।
जियोफोन नेक्स्ट पर 2,000 रुपये की छूट पाने के लिए आपको पास 4G स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हों।
बता दें, यह डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर किया जा रहा है।