
रिलायंस जियो ने पेश किया जियो फाइबर बैकअप प्लान, जानिए कीमत और फायदे
क्या है खबर?
टेलिकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने फाइबर यूजर्स के लिए जियो फाइबर बैकअप नामक एक नया प्लान लॉन्च किया है।
IPL 2023 के शुरू होने से पहले कंपनी ने यह नया प्लान इसलिए लॉन्च किया है ताकि आप बिना किसी परेशानी के मैच का आनंद उठा सकें।
बैकअप प्लान 198 रुपये से शुरू होता है, जो 10Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, मुफ्त लैंडलाइन कॉल और तत्काल इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ाने की अनुमति देता है।
प्लान
क्या है नया प्लान?
रिलायंस जियो के फाइबर बैकअप प्लान के तहत आपको एक नया कनेक्शन मिलेगा जिसकी कीमत 1,490 रुपये होगी। आप इसे 30 मार्च से खरीद सकते हैं।
इस प्लान में आपसे इंस्टॉलेशन के लिए 500 रुपये चार्ज लिया जा रहा और 990 रुपये प्लान की कीमत है।
यह प्लान 5 महीने के लिए होगा इस हिसाब से प्लान की मासिक कीमत 198 रुपये हो जाती है। हालांकि, इसमें आपको स्पीड कम ही मिलेगी।
आप पैसे देकर स्पीड बढ़ा भी सकते हैं।