रिलायंस जियो से मई में जुड़े 35.5 लाख नए सब्सक्राइबर्स, एयरटेल से यूजर्स घटे- TRAI
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है लेकिन यूजरबेस के मामले में जियो टॉप पर है। अपनी पोजीशन बरकरार रखते हुए रिलायंस जियो लगातार नए सब्सक्राइबर्स जोड़ रही है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से शेयर किए गए नए डाटा में बताया गया है कि मई महीने में रिलायंस जियो ने 35 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क से जोड़े हैं।
एयरटेल, Vi और BSNL को हुआ नुकसान
TRAI की ओर से शेयर की गई नई रिपोर्ट में सामने आया है कि मई में रिलायंस जियो अकेली कंपनी रही, जिसके लाखों यूजर्स बढ़े। दूसरी सभी कंपनियों, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL को इस दौरान नुकसान हुआ है और उनके लाखों यूजर्स कम हुए हैं। रिलायंस जियो का मंथली ग्रोथ रेट इस दौरान 0.83 प्रतिशत रहा और मई में सामने आईं कोविड-19 जैसी चुनौतियों के बावजूद इसका यूजरबेस बढ़ा।
जियो का यूजरबेस 43 करोड़ के पार
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो का वायरलेस मार्केट शेयर अप्रैल के आखिर में 36.15 प्रतिशत था और मई खत्म होने के बाद यह 36.64 प्रतिशत पर पहुंच गया। मई में रिलायंस जियो से 35.5 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े और इसके कुल यूजर्स का आंकड़ा 43.12 करोड़ पर पहुंच गया। रिलायंस जियो का यूजरबेस इससे कुछ महीने पहले कम हुआ था लेकिन कंपनी ने एक बार फिर वापसी की है।
एयरटेल के 46.1 लाख सब्सक्राइबर्स घटे
रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल के लिए मई महीना अच्छा नहीं रहा। मई में जहां जियो यूजर्स बढ़े, वहीं भारती एयरटेल के करीब 46.1 लाख सब्सक्राइबर्स कम हो गए। भारती एयरटेल का मार्केट शेयर अप्रैल के आखिर में 28.83 प्रतिशत था, जो मई के आखिर तक घटकर 29.60 प्रतिशत रह गया। इससे पहले भी एयरटेल के यूजरबेस में गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी इस स्थिति को सुधारने पर काम कर रही है।
(Vi) वोडाफोन आइडिया को भी हुआ नुकसान
वोडाफोन आइडिया का सब्सक्राइबर्स बेस लगातार घट रहा है और मई में भी ऐसा ही देखने को मिला। मई, 2021 में वोडाफोन आइडिया (Vi) के 42.8 लाख सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। अप्रैल महीना खत्म होने पर Vi का मार्केट शेयर 23.83 प्रतिशत था, जो अब घटकर 23.59 प्रतिशत रह गया है। इसी तरह BSNL के भी करीब 88,000 यूजर्स घटे हैं और वायरलेस मार्केट शेयर 9.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
ब्रॉडबैंड मार्केट में रिलायंस जियो टॉप पर
ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी रिलायंस जियो के पास सबसे बड़ा मार्केट शेयर है और 55.65 प्रतिशत ब्रॉडबैंड मार्केट जियो के पास है। हालांकि, रिलायंस जियो के पास वायरलेस ब्रॉडबैंड सेगमेंट के चलते इतना बड़ा शेयर है। वायर्ड ब्रॉडबैंक सेगमेंट में BSNL अब भी टॉप पोजीशन पर है। मई, 2021 में रिलायंस जियो, भारती एयटेल और Vi क्रम से 43.12 करोड़, 18.94 करोड़ और 11.96 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ टॉप वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स रहे।