रेडमी पैड प्रो 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, 12.1 इंच डिस्प्ले समेत मिलेंगे ये फीचर्स
शाओमी ने हाल ही में अपने घरेलू बाजार में रेडमी पैड प्रो टैबलेट को लॉन्च किया। इस टैबलेट के चिपसेट में 5G क्षमताएं होने के बावजूद, शाओमी ने रेडमी पैड प्रो में सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं दी है। हालांकि, अब कंपनी जल्द ही इस टैबलेट के 5G वेरिएंट को भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है। नया टैबलेट कई शानदार फीचर्स के साथ आता है, जिसमें हाई-रेजोल्यूशन वाली बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी समेत अन्य शामिल हैं।
टैबलेट 3 मॉडल में होगा लॉन्च
रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी पैड प्रो 5G का कोडनेम 'रुआन' है और इसके सभी फीचर्स मूल रूप से नॉन-5G वेरिएंट जैसे ही होंगे। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह 3 24074RPD2G, 24074RPD2I और 24074RPD2C मॉडल में लॉन्च होगा। इन मॉडलों के सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है और फिर अन्य बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे। टैबलेट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
टैबलेट में है 12.1 इंच की डिस्प्ले
रेडमी पैड प्रो में 2.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले है। यह मैग्नेटिकली अटैच होने वाले स्टाइलस पेन के साथ कम्पैटिबल और डॉल्बी विजन कंटेंट भी सपोर्ट करता है। इसमें LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। यह 10,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है