
रेडमी पैड प्रो 5G गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
क्या है खबर?
रेडमी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में अपने रेडमी पैड प्रो टैबलेट को लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द इस टैबलेट को भारत समय दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में, इसके वैश्विक वेरिएंट को गूगल प्ले कंसोल के डाटाबेस में देखा गया है। मॉडल नंबर 24074RD2I वाले भारतीय मॉडल का नाम रेडमी पैड प्रो 5G है, जिससे पता चलता है कि यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
फीचर्स
टैबलेट में मिलेगी 12.1 इंच की डिस्प्ले
रेडमी पैड प्रो में 2.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर् के साथ 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले है। यह मैग्नेटिकली अटैच होने वाले स्टाइलस पेन के साथ कम्पैटिबल और डॉल्बी विजन कंटेंट भी सपोर्ट करता है।
इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिलेगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाइपरOS पर चलता है।
फीचर्स
डिवाइस में होगी 10,000mAh की बैटरी
रेडमी पैड प्रो 5G में LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। यह 10,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
चीन में लॉन्च किए गए टैबलेट के चिपसेट में 5G क्षमताएं होने के बावजूद, शाओमी ने रेडमी पैड प्रो में सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं दी थी।
हालांकि, भारत और वैश्विक बाजार में लॉन्च होने वाले इस टैबलेट में सेल्यूलर कनेक्टिविटी मिलेगी।