रेडमी पैड 2 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस हो सकता है टैब
शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी रेडमी एक नए टैबलेट पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में मॉडल नंबर 23073RPBFG के साथ EEC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में टैबलेट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह रेडमी पैड 2 हो सकता है। टिपस्टर कैस्पर स्कर्जेपेक ने आगामी टैबलेट के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस को ट्वीट किया है। लीक के अनुसार, आगामी टैबलेट स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस होगा।
रेडमी पैड 2 के फीचर्स
रेडमी पैड 2 में 1200×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 10.95 इंच का LCD पैनल हो सकता है। टैलबेल में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट को 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियर पैनल पर 8MP का मुख्य कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। आगामी टैबलेट के बैटरी स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
इस खबर को शेयर करें