रेडमी नोट 13 टर्बो जल्द हो सकता है लॉन्च, इन फीचर्स के मिलने की उम्मीद
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी जल्द ही अपने रेडमी नोट 13 टर्बो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च तिथि को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ लीक रिपोर्ट से इसके फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन हो सकती है और यह क्वालकॉम के हाल ही में घोषित स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।
इन फीचर्स के मिलने की है उम्मीद
रेडमी नोट 13 टर्बो में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। यह बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। टिपस्टर का यह भी दावा है कि फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।
हैंडसेट में 50MP का मिलेगा कैमरा
रेडमी नोट 13 टर्बो में फोटो और वीडियो के लिए 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है। हम आने वाले हफ्तों या महीनों में इन स्मार्टफोन के बारे में और अधिक सुनने की उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल रेडमी नोट 13 टर्बो के स्टोरेज वेरिएंट और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।