भारत में इन 3 रंगों में आएगा रेडमी नोट 13 प्रो+, यहां जानिए सभी फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने घोषणा की है कि वह जनवरी, 2023 में अपने रेडमी नोट 13 प्रो+ स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी नोट प्रो+ मॉडल के साथ नोट 13 प्रो को भी लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, रेडमी नोट 13 प्रो+ को कंपनी भारत में 3 (फ्यूजन पर्पल, फ्यूजन व्हाइट और फ्यूजन ब्लैक) कलर वेरिएंट में लॉन्च करेगी। यह हैंडसेट चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है।
रेडमी नोट 13 प्रो+ में मिलेगी 6.67 इंच की डिस्प्ले
रेडमी नोट 13 प्रो+ में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंशन 7200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित OS पर बूट करता है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हैंडसेट में है 200MP का मुख्य कैमरा
रेडमी नोट 13 प्रो+ के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 200MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का एक अन्य कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। चीन में रेडमी नोट 13 प्रो+ के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (लगभग 22,500 रुपये) है। भारत में भी इसकी कीमत यही हो सकती है।