रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G भारत में 5 जनवरी को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
चीनी टेक कम्पनी शाओमी का सब ब्रांड रेडमी भारत में 5 जनवरी को रेडमी नोट 12 प्रो प्लस हैंडसेट का अनावरण करेगा। रेडमी नोट 12 के साथ रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस को इसी साल अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च किया था। सोमवार को स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रेडमी ने ट्वीट करके खुलासा किया है कि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस भारत में 5 जनवरी को डेब्यू करेगा।
आगामी फोन 200MP कैमरे से होगा लैस
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 6.67-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज जुड़ा है। इसमें में 5,000mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।