रेडमी ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपनी नोट 12 सीरीज को पेश कर दिया है। इस सीरीज में नोट 12, 12 प्रो, 12 प्रो प्लस और 12 डिस्कवरी एडिशन स्मार्टफोन शामिल है। फोन के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,650 रुपये) है और डिस्कवरी एडिशन के लिए CNY 2,399 (लगभग 27,300 रुपये) की कीमत तय की गई है। बता दें, यह सीरीज चीन में 31 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगी।
रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 12 5G के फ्रंट टॉप पर पंच-होल कट-आउट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ (1080×2400 पिक्सल) गोल डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में स्नेपड्रैगन 4 Gen 1 SoC प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज से जुड़ा है। यह 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
डिवाइस में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी नोट 12 5G में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर LED फ्लैश के साथ शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
रेडमी नोट 12 प्रो, 12 प्रो प्लस और 12 डिस्कवरी एडिशन
रेडमी नोट 12 प्रो, 12 प्रो प्लस और 12 डिस्कवरी एडिशन में टॉप-सेंटर पंच-होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 900 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस है। इन सभी मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 प्रोसेसर दिया गया है, जिन्हे 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
12 प्रो प्लस और डिस्कवरी एडिशन में है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी नोट 12 प्रो में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर शामिल है। रेडमी नोट 12 प्रो प्लस और 12 डिस्कवरी एडिशन में 200 मेगापिक्सल (OIS) का सैमसंग Hpx सेंसर, आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। तीनों ही मॉडल के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है रेडमी नोट 12 डिस्कवरी एडिशन
रेडमी नोट 12 प्रो और 12 प्रो प्लस में 5,000mAh की बैटरी है, जो क्रमशः 67W और 120W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नोट 12 डिस्कवरी एडिशन में 4,300mAh की बैटरी है, जो 210W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
रेडमी नोट 12 सीरीज की कीमत और उपलब्धता
रेडमी नोट 12 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,650 रुपये) है। इसके अलावा रेडमी नोट 12 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,350 रुपये) है तो 12 प्रो प्लस CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होता है। नोट 12 डिस्कवरी एडिशन की कीमत CNY 2,399 (करीब 27,300 रुपये) है। रेडमी नोट 12 सीरीज 31 अक्टूबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। भारत में यह कब उपलब्ध होगा, यह स्पष्ट नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रेडमी नोट 12 सीरीज को पेश करने का उद्देश्य चीन के बजट से लेकर फ्लैगशिप मार्केट तक कब्जा करना है। यह डिवाइस उन ग्राहकों को लक्षित करेगा, जो कम कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन चाहते हैं। इसका हाई एंड स्मार्टफोन उन ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगा, जिन्हें लेटेस्ट तकनीक वाला स्मार्टफोन चाहिए। सीरीज का नोट 12 ऍक्सप्लोरर एडिशन 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 210W फास्ट-चार्जिंग दे रहा ही, जो बेहतरीन है।