रेडमी K70 सीरीज में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट- लीक
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी इन दिनों अपनी रेडमी K70 सीरीज पर काम कर रही है। टिपस्टर 'डिजिटल चैट स्टेशन' के अनुसार, रेडमी K70 सीरीज का कोई एक फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और ये रेडमी K70 प्रो मॉडल हो सकता है। बता दें, क्वालकॉम के इस साल अक्टूबर में 2023 स्नैपड्रैगन टेक समिट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की घोषणा करने की उम्मीद है।
काफी शक्तिशाली चिपसेट है स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट को प्रभावशाली स्कोर के साथ बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच और अंतुतु पर देखा गया था। गीकबेंच की सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में इसने क्रमशः 2,563 और 7,256 अंक हासिल किए, जबकि अंतुतु पर इसने 17.71 लाख अंक हासिल किए हैं। फिलहाल चिपसेट के अलावा रेडमी के आगामी स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई अन्य जानकारी लीक रिपोर्ट के आधार पर या आधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं है।