रेडमी K60 और रियलमी GT नियो 5 1TB स्टोरेज के साथ होंगे लॉन्च, हुआ ऐलान
रेडमी ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह रेडमी K60 को बड़ी मेमोरी और बड़े स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी। आगामी K60 सीरीज 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। रेडमी K60 अल्ट्रा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा और इसमें 67W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी होगी। K60 के रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा होगा और इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा होगा।
रियलमी GT नियो 5 में भी मिलेगी 1TB स्टोरेज
रियलमी ने भी घोषणा की है कि वह अपने आगामी रियलमी GT नियो 5 स्मार्टफोन को 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है और इसमें 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। इसके रियर पैनल पर सोनी IMX890 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।