200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा रेडमी K50s प्रो, जानें फोन के फीचर्स
रेडमी K50s प्रो के लॉन्च से पहले इसके फीचर्स सामने आ गए हैं। अभी हाल ही में कैमरा सेटअप और प्रोसेसर का खुलासा हुआ था। अब, इसी स्पेसिफिकेशन के साथ टिप्स्टर योगेश बरार ने फोन को टिप किया है। यह स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ और क्वालकॉम के नवीनतम प्रोसेसर 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च होगा। आइए जानें, रेडमी K50s प्रो में और क्या कुछ खास होने वाला है।
टिप्स्टर योगेश बरार ने फोन के फुल स्पेक्स का किया खुलासा
टिप्स्टर योगेश बरार ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोन को लेकर सभी स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। पिछली बार लीक हुए फोन के कैमरा और प्रोसेसर फीचर को टिप्स्टर ने कंफर्म किया है। ट्वीट के मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ताया गया है।
ये रहा टिप्स्टर योगेश बरार का ट्वीट
रेडमी K50s प्रो फोन में होगी 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले
टिप्स्टर योगेश बरार के मुताबिक, रेडमी K50s प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है। डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट 120Hz और साथ में HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 होगा, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम कर सकता है।
रेडमी K50s प्रो में होगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी K50s प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होने की बात कही गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी होगी, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
जानें क्या हो सकती है रेडमी K50s प्रो स्मार्टफोन की कीमत
रेडमी K50s प्रो स्मार्टफोन की सटीक कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी संकेत नहीं दिए गए हैं। एक लीक के मुताबिक, इस फोन की कीमत 45,000 रुपये से अधिक हो सकती है। फोन को मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक मेगापिक्सल का मतलब 10 लाख (एक मिलियन) पिक्सल्स होता है। यानी कि आठ मेगापिक्सल वाला कैमरा किसी इमेज को 80 लाख छोटे हिस्सों (पिक्सल्स) में बांटकर उसका कलर और इमेज डाटा सेव करता है। मेगापिक्सल का संबंध किसी फोटो की शार्पनेस से होता है।