Page Loader
जल्द लॉन्च होगा 5G स्मार्टफोन रेडमी K40, कीमत का हुआ खुलासा

जल्द लॉन्च होगा 5G स्मार्टफोन रेडमी K40, कीमत का हुआ खुलासा

Jan 13, 2021
12:16 pm

क्या है खबर?

रेडमी K40 का इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। इसे कंपनी अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी के जनरल मैनेजर ने इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी दी है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे खरीदने से पहले इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लें।

जानकारी

स्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा स्मार्टफोन

रेडमी के आने वाले इस नए स्मार्टफोन K40 में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले दी जाएगी। इतना ही नहीं रेडमी K40 में 1080X2400 पिक्सल वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं, यह नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा। आगे आने वाले समय में इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी।

फीचर्स

5G को करेगा सपोर्ट

रेडमी K40 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI पर चलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की लीथियम आयन बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही यह 5G को स्पार्ट करेगा।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 5MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसके रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ होगा। इतना ही नहीं रेडमी K40 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 25MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का अन्य सेंसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए जाएंगे कई ऑप्शन्स

इस नए स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और गायरोस्कोप सेंसर्स आदि दिए जाएंगे। साथ ही कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया जाएगा। इसके अलावा रेडमी K40 स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ A-GPS आदि सुविधाएं भी मिलेंगी।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि कंपनी के जनरल मैनेजर ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी है, जिसके मुताबिक इसे लगभग 34,000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। सटीक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के समय ही मिलेगी।