जल्द लॉन्च होगा रेडमी पावर 9 का 6GB RAM वेरिएंट, कीमत का हुआ खुलासा

भारत में रेडमी 9 पावर का 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) वाला वेरिएंट जल्द ही लॉन्च होने वाला है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है। फिलहाल भारत में इसका 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इन दोनों वेरिएंट्स को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।
रेडमी 9 पावर के इस नए वेरिएंट की बॉडी मेटालिक होगी। इसे भी कई रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ मिलेगा। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है। रेडमी 9 पावर के इस वेरिएंट में भी 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2340 पिक्सल वाली 6.53 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी।
रेडमी 9 पावर के 6GB वेरिएंट में अन्य वेरिएंट्स की तरह पीछे चार और आगे एक कैमरा लगा मिलेगा। इसमें पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा होगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसके अलावा इसमें 6GB RAM के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जाएगा, जिसे SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
रेडमी पावर 9 के 6GB RAM वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए जाएंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 और टाइप C चार्जर दिया जाएगा। इसके साथ ही रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, GALILEO और BDS जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
इस नए वेरिएंट की कीमत की बात करें तो जानकारी के अनुसार इसे देश में 12,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसका 4GB के साथ 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये और 128GB वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलता है।