शाओमी 13 के समान हो सकता है रेडमी 13 प्रो+ का डिजाइन, लीक में हुआ खुलासा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी इस साल अपने रेडमी 13 प्रो+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी नोट 13 प्रो+ का डिजाइन कथित तौर पर शाओमी 13 के डिजाइन से मिल सकता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में आगामी फोन की एक तस्वीर चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीवो पर शेयर की थी। इस तस्वीर से एक फ्लैट स्क्रीन डिजाइन, फ्लैट साइड फ्रेम और एक कैमरा आईलैंड का पता चलता है।
रेडमी 13 प्रो+ के फीचर्स
रेडमी 13 प्रो+ में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 13 के साथ MIUI 14 पर चल सकता है। इसमें 120W रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे होने की उम्मीद है।